महेंद्रगढ़,14 अप्रैल(शैलेंद्र सिंह)
नगर के मोदाश्रम परिसर में भगवान शंकर के मंदिर के नवनिर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ आज संतों के सानिध्य में विधिवत भूमि पूजन के साथ किया गया। मंत्रोच्चारण और धार्मिक विधियों के साथ हुए इस भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध संत विट्ठल गिरी महाराज, ज्ञानेश्वर गिरी, भवानी शंकर गिरी, शंकर गिरी, योगी वचनाईं नाथ, इतवार गिरी, संतू नाथ, श्याम प्रिय फतेहचंद वशिष्ठ सहित कई संतों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर संतों ने प्रवचन दिए और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ मंदिर की नींव रखी गई। भूमि पूजन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर कमेटी प्रधान सुधीर दिवान ने सभी संताें व भक्ताें काे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि समिति का पूरा प्रयास रहेगा कि मंदिर के प्रथम लेंटर तक का कार्य आने वाली शिवरात्रि तक पूरा हो जाए।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भरपूर सहयोग करते हुए सभी तरह के सहयोग का आश्वासन समिति को दिया। मोदाश्रम समिति की ओर से मंदिर परिसर को विकसित करने का कार्य गतिशील है.मोदाश्रम मंदिर शहर की आस्था का केंद्र है । लगभग 6 एकड़ भूमि पर फैले इस मंदिर मे सुबह शाम हजारों श्रद्धालु भगवान चंद्रमौली पर जल चढ़ाने के लिए आते हैं। यहां आने वाले लोगों को एक आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। सच्चे मन से यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यहां हर वर्ष दो बार मेले का आयोजन होता है। श्रावण माह में आने वाली शिवरात्रि पर क्षेत्र के लोग गोमुख और हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान चंद्रमोली पर चढ़ाते हैं। अब तक 227 मेंले लगाए जा चुके हैं। समिति द्वारा दो एकड़ भूमि पर शिव पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 51 फुट ऊंची भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है।
यह स्थान महेंद्रगढ़ शहर के समीप स्थित है और यहां सुबह-शाम क्षेत्र के अनेक लोग भ्रमण व ध्यान के लिए आते हैं। समिति का लक्ष्य इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर पालिका द्वारा भी मंदिर परिसर के पास एजेंसी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया गया है। अब समिति ने भगवान भोलेनाथ के भव्य मंदिर निर्माण का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत इस भूमि पूजन के साथ हो चुकी है.
नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी ने दिया आश्वासन
नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी ने हमारे संवाददाता को बताया कि भगवान भोले शंकर के मंदिर के नवनिर्माण के लिए नगर पालिका व मेरे स्वयं के द्वारा जो भी सहयोग होगा मैं तन-मन-धन से उसके लिए तैयार हूं और क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं की अपना अधिक से अधिक सहयोग मंदिर के नवनिर्माण के लिए करें.