चंडीगढ़,20 अप्रैल (परमजीत सिंह).
शिक्षाविद् एवं विधि विशेषज्ञ एडवोकेट डॉ. अजय सिंह राठौड़ को शिक्षा, नेतृत्व व सामाजिक नीतिगत विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु लंदन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स डेवलपमेंट व ऑक्सफोर्ड क्लब, यूके द्वारा डॉक्टरेट ऑफ एजुकेशनल लीडरशिप (ऑनोरिस कॉज़ा) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें बोस्टन अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2025 के अंतर्गत 11 अप्रैल को हार्वर्ड क्लब, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स, यूएसए में आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।
इस गरिमामय आयोजन का संयोजन ऑक्सफोर्ड अवॉर्ड्स क्लब एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल द्वारा किया गया, जिसमें विश्वभर के उत्कृष्ट शिक्षाविदों और विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया।
डॉ. राठौड़ वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े, जबकि उनकी ओर से चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब की डॉ. निधि पुंज ने यह सम्मान ग्रहण किया। यह उपाधि बोस्टन सिटी कैंपस द्वारा अनुमोदित एवं LISD के रेक्टर व ऑक्सफोर्ड क्लब के कुलपतियों द्वारा हस्ताक्षरित है।
डॉ. राठौड़ पिछले 25 वर्षों से विधिक क्षेत्र में सक्रिय हैं व कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के रूप में कार्यरत हैं। यह सम्मान भारत की वैश्विक शैक्षिक पहचान को सशक्त करता है।