महेंद्रगढ़,22 अप्रैल(अमर सिंह सोनी).
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल/ ओम साईंराम अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज विश्व पृथ्वी दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय की दूसरी ब्रांच किड्स गार्डन प्ले स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रदूषण,ग्लोबल ,वार्मिंग और जंगलों की कटाई जैसी बढ़ती हुई समस्याओं पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी गई और पृथ्वी दिवस से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि पृथ्वी दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं जैसे हवा और प्रदूषित पानी, प्लास्टिक का कचरा और पेड़ों की कटाई के बारे में जागरूक करना है ।यह दिन लोगों को बताता है कि उन्हें कैसे धरती को बचाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा ।
इस अवसर पर प्राचार्या ज्योति शर्मा, प्राचार्या सविता यादव,बचपन हेड रूपाली अरोड़ा ,उप प्राचार्या मोनिका दीवान, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पूनम गोस्वामी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।
#newsharyana