Tuesday, May 6, 2025
Homeहरियाणाएकजुट भारत ही आतंक का सबसे मजबूत जवाब है-स्वराज इंडिया #newsharyana

एकजुट भारत ही आतंक का सबसे मजबूत जवाब है-स्वराज इंडिया #newsharyana

रेवाड़ी,23 अप्रैल(शैलेंद्र सिंह).
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई। स्वराज इंडिया इस कायराना और अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करता है। हम सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोकग्रस्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। राष्ट्रीय शोक की इस घड़ी में स्वराज इंडिया पूरी तरह से इन परिवारों के साथ खड़ा है।
ऐसे समय में, सबसे आवश्यक है कि हम आतंकवादियों की उस मंशा को विफल करें जो इस हमले के ज़रिये समाज में डर, घृणा और विभाजन फैलाना चाहते हैं। यह क्षण हमें आपसी आरोप-प्रत्यारोप से बचने, संयम रखने और पीड़ितों के साथ खड़े होने का है न कि किसी भी समुदाय या क्षेत्र को दोषी ठहराने का। घाटी के आम लोग भी इस हिंसा की पीड़ा सह रहे हैं। उनकी ज़िंदगी, उनका भरोसा और उनका भविष्य भी इस हादसे से प्रभावित हुआ है।
राष्ट्रीय शोक की इस घड़ी में, स्वराज इंडिया देशवासियों से अपील करता है कि हम सभी संवेदनशीलता, संयम और एकता बनाए रखें। नफ़रत का जवाब नफ़रत नहीं हो सकता। आतंकवादियों को करारा जवाब तब मिलेगा जब हम उनके इरादों को नकारते हुए, अपनी साझी इंसानियत और नागरिकता की भावना को और मजबूती से थामें।
स्वराज इंडिया केंद्र सरकार से यह भी आग्रह करता है कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय और पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया जाए, ताकि नागरिकों का विश्वास बहाल हो।
जो पर्यटक अभी घाटी में फंसे हैं और घर लौटना चाहते हैं, उनके लिए सुरक्षित और सम्मानजनक वापसी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएँ तत्परता से उपलब्ध कराई जाएँ।
स्वराज इंडिया आतंकवाद के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा उठाए जाने वाले हर आवश्यक और प्रभावी कदम के साथ खड़ा है.

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments