Friday, August 8, 2025
Homeहरियाणाबुचावास के सरकारी स्कूल में किया बेटी  बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का...

बुचावास के सरकारी स्कूल में किया बेटी  बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन #newsharyana

महेंद्रगढ़, 3 मई (परमजीत सिंह)।
गांव बुचावास में महिला एवं बाल विकास परियोजना की ओर से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को लिंग समानता और बालिकाओं के महत्व के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर कुसुमलता विशेष रूप से उपस्थित थी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बालिकाओं के अधिकारों और शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज में लिंग भेदभाव को समाप्त करने और बेटियों को समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है तभी हम शिक्षा के माध्यम से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और बेटियों को सशक्त बना सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बालिकाओं के अधिकारों और उनके संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने और लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया वही शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर प्रिंसिपल सुबे सिंह, अधिवक्ता पूजा यादव, मंजू देवी, आंगनवाड़ी वर्कर मोनिका सविता,पपीता सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments