Saturday, August 9, 2025
Homeदेशदेश-दुनिया की ताजा खबरें #newsharyana

देश-दुनिया की ताजा खबरें #newsharyana

नई दिल्ली, 5 मई (मिहिर यादव)।
वक़्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

करीब 2:00 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार को दिया था समय।
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच आज पांच याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है जवाब।

जम्मू कश्मीर की जेल में बंद आतंकियों से पूछताछ

लश्कर आतंकियों से पूछताछ में खुलासा
सुरक्षा एजेंसियों को नुकसान पहुंचाना था मकसद – सूत्र
ISI पहुंचाना चाहता है बड़ा नुकसान – सूत्र

वॉरेन बफेट ने की रिटायरमेंट की घोषणा

इस साल के अंत तक  CEO पद से रिटायर होंगे वॉरेन बफेट, 60 साल में बर्कशायर हैथवे को $1.16 ट्रिलियन की कंपनी बनाया।

उत्तराखंड में कैंपिटी फॉल झरना आया उफान पर

टिहरी जिले के कैम्पटी क्षेत्र में कल शाम भारी बारिश के कारण कैम्पटी फॉल झरना अचानक उफान पर आ गया और पानी के साथ मलबा भी झरने में आने लगा।
कैम्पटी थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया,” पुलिस ने एहतियात के तौर पर पहले ही पर्यटकों को कैम्पटी फॉल में जाने से रोक दिया था, बारिश के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है, देर रात तक कैम्पटी फॉल का पानी सामान्य हो गया था।”

पहलगाम हमले पर अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

पहलगामआतंकी हमले पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “देश ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और दुनिया में भी इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना है। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस हमले का करारा जवाब भी दिया जाएगा और सही समय पर दिया जाएगा।”

पहलगाम हमले पर ओवैसी का बयान

पाकिस्तान बेशर्म है, यह वक्त उसको समझाने का नहीं, सजा देने का है: असदुद्दीन ओवैसी

हरियाणा पंजाब पानी के मुद्दे पर भगवंत मान का बयान

हरियाणा-पंजाब जल मुद्दे पर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा,”पानी का कोई विवाद नहीं है कानूनी तौर पर यह पंजाब के पक्ष में है। हमने जितना पानी उनको 1 साल के लिए दिया था वो वही पानी 10 महीने में उपयोग कर दो महीने का पानी फालतू और मांग रहे हैं…पंजाब का पानी हम खुद भी इस्तेमाल कर रहे हैं हमारे पास फालतू पानी नहीं है।”

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments