महेंद्रगढ़, 17मई (परमजीत सिंह)।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडिया खेड़ा में डॉ. संदीप कुमार चिकित्सा अधिकारी और सुभाष चंद हेल्थ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में डेंगू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र बेवल, खैराना और कलवारी में लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ संदीप ने डेंगू से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि हम सभी को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि अपने घरो के आसपास पानी जमा न होने दें, खासकर उन स्थानों पर जहां मच्छर पनप सकते है ऐसा पाए जाने पर वहा मिट्टी या काला तेल डालें।
इसके साथ-साथ प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाएं और घर के आसपास जमा पानी को निकालें।

इस दौरान उन्होंने कूलर, फूलदान और पशु-पक्षियों के बर्तनों को सप्ताह में एक बार खाली करके दोबारा पानी भरने के लिए भी कहा। इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि हमें इन मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर नाशक क्रीम लगाएं और घर के दरवाजों पर जाली लगाएं और पानी के प्रत्येक स्रोत को ढक कर रखें और फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें। इसके साथ-साथ छत पर जमा बर्तनों और टायरों को हटाएं या उन्हें ठीक से ढकें।
इन उपायों को अपनाकर हम डेंगू से बचाव कर सकते हैं और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बना सकते हैं।
इस मौके पर समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।