महेंद्रगढ़ 18मई(अमरसिंह सोनी)।
भयंकर गर्मी के मौसम को देखते हुए स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल/ ओम साईंराम एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा आज विद्यालय परिसर में बने हुए स्विमिंग पूल के ठंडे पानी में मौज मस्ती की गई।
कार्यक्रम के दौरान नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी कक्षा अध्यापिकाओं की देखरेख में स्विमिंग पुल के ठंडे पानी में डांस करने,स्नान करने और तैराकी के गुणों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि गर्मी के मौसम में स्विमिंग पूल में नहाना बहुत फायदेमंद होता है। यह शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है जिससे लू और गर्मी से होने वाले नुकसान से बचाव होता है ।इसके अलावा यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और व्यायाम के लिए एक अच्छा माध्यम प्रदान करता है।
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी,बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, ओम साईंराम स्कूल की प्राचार्य ज्योति शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,मैडम पूनम गोस्वामी आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।