नारनौल,19 मई(शैलेन्द्र सिंह )।
क्षेत्र में गर्मी की तपीश परेशान बच्चों की तरफ देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने अथवा स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग उठने लगी है । प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट ने बढती गर्मी के कारण नौनिहालों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सरकार एवं शिक्षा विभाग से ग्रीष्मकालीन अवकाश जल्द घोषित करने अथवा स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है । अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार और निदेशक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर मांग की है कि हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियाँ अथवा समय में परिवर्तन के आदेश जरी किये जाएँ ।

भेजे गये पत्र में लिखा है की बढती गर्मी के बीच स्कूली बच्चों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने में दस दिन से अधिक का समय है किन्तु तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है । भीषण धूप और लू के थपेड़ों के बीच मासूम बच्चे रोजाना स्कूल जाने-आने को मजबूर हैं । इससे अभिभावको को गर्मी से उनके बच्चों की तबीयत खराब होने की उन्हें चिंता लगी हुई है। बच्चों की स्कूल से जिस समय दोपहर में छुट्टी होती है उस समय तापमान बहुत अधिक रहता है l भयानक गर्मी के बावजूद स्कूलों में छुट्टी शिखर दोपहर में होने के कारण बच्चों के लूँ लगने की सम्भावना बनी रहती है।चढ़ते सूरज की तपिश और गर्म हवाओं के बीच घर लौटते समय बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।अभिभावकों की चिंता और बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए, व्यापक जनहित के समर्थन में स्कूलों के संचालन समय में तत्काल बदलाव करने अथवा छुट्टियाँ करने की मांग की है। ट्रस्ट के सदस्य जितेन्द्र भारद्वाज, राकेश शर्मा, भीमसेन, अमित शर्मा, अनुपमा, मीना शर्मा, रवीना सोनी, अजय कुमार, अभिभावक गजल कुमारी, अरुण कुमार, विनय, नवीन सहित अनेक लोगों ने ने प्रशासन से अपील की है कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुटियाँ की जाये या फिर स्कूलों को सुबह के समय तक सीमित किया जाये।