माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में भाविप ने करवाई हिमोग्लोबिन की जांच

महेन्द्रगढ़,21 मई(अमरसिंह सोनी)। #newsharyana
स्कूली बच्चों में रक्ताल्पता आज के समय की एक ज्वलंत समस्या है । सरकार भी इस समस्या के समाधान के लिए समय समय पर कई प्रोग्राम चलती है जैसे माइक्रो न्यूट्रिएंट्स  सप्लाई प्रोग्राम , डायवर्मिन प्रोग्राम । इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत विकास परिषद शाखा महेंद्रगढ़ द्वारा आज दिनांक 20/05/2025 को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ मौहल्ला बॉस में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों तथा स्टाफ के रक्त में हीमोग्लोबिन की जांच करवाई गई।

बच्चों के खून की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी

जांच के उपरांत बच्चों को रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण के बारे में तथा कैसे इस कमी को ठीक किया जाए उसके लिए सही खाना ,साफ सफाई,क्या खाएं क्या न खाएं ।समय समय पर आंत के कृमि विरोधक dewormin टैबलेट लेने के बारे ने बताया गया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्रीश्याम सुंदर सैनी,सचिव श्री नवीन राव संयोजक सेवा प्रकल्प श्री रतनलाल माधोगढिया,महिला संयोजिका श्रीमती सुनयना माधोगढिया,रीना बंटी,उमा खुराना,सोनिया जिंदल,इंदिरा नांगलिया डॉ यशवंती,श्री वीर विक्रम ,नीरज मित्तल रामप्रकाश शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी व समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top