देश फटाफट #newsharyana

नई दिल्ली,28 मई (ब्यूरो)।

– राष्ट्रपति ने दिए 68 हस्तियों को पद्म पुरस्कार, पहले 71 को सम्मानित किया था; लोक गायिका शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्म विभूषण, साध्वी ऋतंभरा को पद्मभूषण

– ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “हम घर में घुस कर मारेंगे” जैसे बयानों के साथ कड़ा रुख अपनाया है, जिससे राष्ट्रवाद की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष इस ऑपरेशन को “फेल्यूर ऑपरेशन” बताकर इसकी सफलता पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है, जबकि गुजरात जैसे राज्यों में रोड शो के दौरान जनता प्रधानमंत्री का समर्थन करते हुए “तुम रक्षक काहु को डरना” जैसे श्लोक उद्धृत कर रही है. इस राजनीतिक माहौल का प्रभाव अगले दो वर्षों में तेरह राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर पड़ने की संभावना है

– जिस ऑपरेशन सिंदूर की ताकत को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है, वहां अचानक विपक्ष इसे छोटा युद्ध, फेल ऑपरेशन, और “मिला क्या?” जैसे सवालों से क्यों घेर रहा है? क्या विपक्ष को लग रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी को वही मजबूती मिलने जा रही है जैसी बालाकोट के बाद मिली थी?

– नौसेना में नारी शक्ति: आठ महीने की समुद्री यात्रा कर अब स्वदेश लौट रही INSV तारिणी; रक्षा मंत्री करेंगे स्वागत

– कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के मामले में सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट में पहली स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी SIT

– सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कुवैत गए गुलाम नबी आजाद की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

– दिल्ली हाईकोर्ट में सेवाओं के दौरान न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के विवाद अभी थमा नहीं है। इस प्रकरण के बाद जस्टिस वर्मा का तबादला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर दिया गया। अब खबरों की मानें तो केंद्र सरकार न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

– टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर, पहले सरल फॉर्म्स को किया जाएगा लॉन्च, ई-फाइलिंग यूटिलिटीज न होने से देरी

– डिटॉल साबुन में निकली ब्लेड, बच्चे का गाल कटा, ग्वालियर में नहाते समय बहने लगा खून; पिता ने उपभोक्ता फोरम में की शिकायत

– RCB ने LSG को हराकर क्वालिफायर-1 में जगह बनाई, IPL में अपना सबसे बड़ा स्कोर चेज किया; जितेश ने 33 बॉल पर 85 रन बनाए,विराट ने बनाया IPL में हाईएस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड

– मौसम विभाग ने इस साल मानसून के दौरान अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। IMD के मुताबिक जून में लू का कहर नहीं दिखेगा। वर्षा भी सामान्य से अधिक होगी। हालांकि, मौसम विभाग के दीर्घावधि पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम व पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।

– बांग्लादेश के सचिवालय में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। सरकारी कर्मियों के विरोध के बीच तैनाती का कारण लगातार चार दिन से हो रहा प्रदर्शन है। पत्रकारों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई गई है। सरकार के खिलाफ बढ़ते असंतोष के बीच सचिवालय पर लगातार चौथे दिन प्रदर्शन करने जुटे कर्मचारियों में काफी आक्रोश देखा गया।


#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top