भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा लोकनाट्य रंग-पाठशाला का आगाज़

हाथरस,28मई(ब्यूरो)।
शिक्षा में रंगमंच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने उठाया है ये कदम।
● पं. नथाराम गौड़ लोकसाहित्य शोध-संस्थान के सहयोग से लक्ष्मी नगर स्थित में सेन्ट. आर. एच. कॉन्वेन्ट स्कूल में 10 से 25 वर्ष के बच्चे सीखेंगे लोकनाट्य के विविध स्वरूप।
● इस प्रशिक्षण के बाद लोकधर्मी रंगमंच के साथ अकाशवाणी, दूरदर्शन और ओटीटी प्लेटफार्म पर बच्चे बना सकेंगे अपना अच्छा कैरियर।
भारतेन्दु नाट्य अकादमी,सँस्कृति विभाग लखनऊ के द्वारा  पं. नथाराम गौड़ लोकसाहित्य शोध-संस्थान (रजि.) के सहयोग से शहर के लक्ष्मी नगर स्थित सेन्ट. आर. एच. कॉन्वेन्ट स्कूल परिसर में 7 दिवसीय लोकनाट्य- रामलीला,रासलीला व नौटंकी  प्रशिक्षण शिवर का समारोह पूर्वक आगज़ हो चुका है जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट अजय किशोर गौड़ ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में योगाचार्य पं. रूप राम शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि स्वरूपेण
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आशुकवि पण्डित अनिल बोहरे, पं. नथाराम गौड़ के प्रपौत्र राहुल गौड़, प्राचार्या प्रमिला गौड़, वरिष्ठ कवि रोशन लाल वर्मा,विजय सिंह प्रेमी उपस्थित रहे।

अतिथियों के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चे

भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ के प्रशिक्षक के रूप में पधारे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ लोकनाट्य विशेषज्ञ आचार्य डॉ. खेमचन्द यदुवंशी  ने प्रशिक्षण की रूप रेखा व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  शिक्षा में रंगमंच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के इस प्रशिक्षण शिविर में लोकनाट्य- रामलीला,रासलीला, नौटंकी के गायन, वादन, नृत्य व अभिनय के  आहार्य,आंगिक वाचिक रूप और रंगमंच के तकनीकी पक्ष को बच्चों को विधिवत सिखाया जाएगा जिससे वह अपनी विलुप्त होती अपनी इन लोकविधाओं को जिंदा रख सकें और लोकधर्मी रंगमंच के साथ साथ अकाशवाणी, दूरदर्शन व ओटीटी प्लेटफार्म पर  स्वर्णिम भविष्य तलाश कर अपना अच्छा कैरियर बना सकें।” उद्घाटन अवसर पर अतिथियों के सानिध्य में आचार्य डॉ. यदुवंशी ने 22 प्रतिभागियों को रासलीला के प्रथम चरण नित्यरास का प्रशिक्षण भी प्रदान किया। इसीक्रम में मुख्य अतिथि योगाचार्य रूपराम शर्मा ने प्राणायाम से आवाज को मजबूत बनाने और शरीर को बलिष्ठ बनाने के अनेक गुण बताए।
इससे पूर्व अतिथियों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। संयोजक व उप-प्राचार्य मोहित गौड़ ने पटका पहनाकर विद्वतजनों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन बाल-कलाकार इशिता कुमारी वार्ष्णेय ने किया तथा उप प्राचार्य मोहित गौड़ ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top