बचपन स्कूल में तुलसी  यात्रा से प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव #newsharyana

महेन्द्रगढ़, 2जून(अमर सिंह सोनी)।
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित  बचपन प्ले स्कूल / ओमसाईंराम एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भागवत धर्म सेवा परिवार  (रजि.) के तत्वावधान में महेंद्रगढ़ की पावन धरा पर पहली बार सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महा रुद्राभिषेक एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ आज प्रातः एक विशाल तुलसी यात्रा से  किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी एवं श्रीमती निशा सैनी सपरिवार थे जो श्रीमद् भागवत ग्रंथ को अपने सिर पर रखकर पैदल ही तुलसी कलश यात्रा में शामिल हुए जबकि कथा प्रबंधक मुकेश मेहता भी श्री लड्डू गोपाल जी को अपनी गोदी में लेकर तुलसी कलश यात्रा में सपरिवार शामिल हुए।
आज कथा प्रारंभ करने से पूर्व एक विशाल तुलसी कलश यात्रा निकाली गई जो बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों में होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंची।
इस तुलसी कलश यात्रा में हजारों महिलाओं के अतिरिक्त अनेक बच्चे भी अपने सिर पर तुलसी कलश  को उठाकर ढोल नगाड़ों एवं डीजे के साथ  श्रीकृष्ण भक्ति में झूमते हुए चल रहे थे जबकि वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री गौरव दीक्षित जी महाराज जी राधाकृष्ण की झांकी के साथ एक घोड़ा बग्गी में बैठकर सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए  चल रहे थे।

आचार्य गौरव दीक्षित जी महाराज तुलसी कलश यात्रा के दौरान

धार्मिक प्रवक्ता अमर सिंह सोनी ने बताया कि सवा लाख शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक कार्यक्रम प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से प्रातः 11बजे तक होगा तथा श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी जिसमें वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री गौरव दीक्षित जी महाराज व्यास गद्दी पर विराजमान होकर सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करवाएंगे और नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा कार्यक्रम से संबंधित मनमोहक झांकियां भी पेश की जाएंगी।
कथा व्यास आचार्य श्री गौरव दीक्षित जी महाराज ने बताया कि भागवत धर्म सेवा परिवार का एक संकल्प है “घर घर तुलसी , हर घर तुलसी “इसी संकल्प की पूर्णता के लिए  सभी माताओं बहनों ने  आज कलश के स्थान पर तुलसी कलश को धारण करके यह तुलसी यात्रा निकाली है।
आज कथा प्रारंभ करने से पूर्व प्रातः काल के समय निकली गई तुलसी कलश यात्रा में कथा के यजमान रमेश सैनी, कथा प्रबंधक मुकेश मेहता ,आरपी शर्मा,प्रवीण दीवान , पूर्व स्टेशन मास्टर ओमप्रकाश चनेजा ,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, आदर्श रामलीला प्रधान सुरेंद्र बंटी, पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी,पार्षद अशोक सैनी,हरिराम खन्ना,संजय राठी, पंडित सुरेश शर्मा,विकास तिवाड़ी , योगेश खोरीवाला, सुन्दर लाल खेड़ी वाला,सत्यनारायण शर्मा सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top