चौथे दिन भागवत कथा में हुआ श्रीकृष्ण जन्म का वर्णन #newsharyana

महेंद्रगढ़,6 जून(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल /ओम साईंराम अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल  में भागवत धर्म सेवा परिवार (रजि.)के तत्वावधान में चल रहे सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण ,महा रुद्राभिषेक एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा महोत्सव के दौरान वृंदावन धाम से पधारे  आचार्य श्री गौरव दीक्षित जी महाराज के द्वारा गत दिवस वीरवार को कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया ।
इस दौरान प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के निर्देशन में श्री कृष्णजन्म की मनमोहक झांकी पेश की गई जिसमें भगवान श्री कृष्ण की भूमिका एक नन्हे बालक टश गोयल ने निभाई जबकि वासुदेव जी की भूमिका में स्वयं नपा प्रधान रमेश सैनी थे।

श्री कृष्ण-वासुदेव की झांकी और कथा सुनते भक्तगण

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राघव चौधरी एवं श्रीमती चौधरी सपरिवार थे जबकि यजमान की भूमिका अमित गोयल एवं श्रीमती सविता गोयल ने सपरिवार निभाई जिन्होंने कथा से पूर्व प्रातः काल के समय महारूद्राभिषेक  भी करवाया तथा पूजा का कार्य पंडित प्रशांत जी ने विधिवत मंत्रोच्चार से सम्पन्न करवाया।
श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि – भगवान श्री कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि के समय कंस की कारागार में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था जिसे आज भी सम्पूर्ण भारत में “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म लेते ही ऐसा चमत्कार हुआ कि जेल के सभी बंधन अपने आप ही टूट गए । पिता वासुदेव जी नन्हे बालक कृष्ण को टोकरी में बैठाकर रातों रात यमुना पार ले गए और नंदबाबा को सौंप आए। बड़े होकर  भगवान श्रीकृष्ण ने राजा कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त किया और अपने पिता माता -वासुदेव और देवकी को कंस की कारागार से छुड़वाया।
इस अवसर पर कथा के आयोजक रमेश सैनी,कथा प्रबंधक मुकेश मेहता, शिवरतन मेहता,डॉ सुभाष जैन दादरी,राहुल मराठा दादरी, राजेश सांगवान दादरी, एमई बस्तीराम यादव, यशपाल शर्मा, राजेश सैनी, महेश अरोड़ा ,जितेंद्र यादव ,बचपन प्ले स्कूल के संस्थापक शेरसिंह सैनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, राजेश गुप्ता, प्रवीण दीवान, सतीश पाटोदा,ओमप्रकाश चनेजा,कुलदीप शर्मा,सुनील यादव,राकेश शर्मा,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top