सेल्समैन से नकदी छीनने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार,नकदी व मोटरसाइकिल बरामद

महेंद्रगढ़,7 जून(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
सेल्समैन से नकदी छीनने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, नकदी व मोटरसाइकिल बरामद।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन से नकदी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कनीना निवासी सन्नी और अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों को कनीना अटेली रोड पर चेलावास नहर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों से नकदी और वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है।
शिकायतकर्ता अवधेश वासी गाँव लौडिहा थाना रगौली जिला चित्रकुट (युपी) ने थाना शहर कनीना में शिकायत दी कि वह महला फिलिगं स्टेशन चेलावास पर बतौर मनैजर कार्यरत है। बीते 5 जून को समय करीब 4.40 पीएम पर कनीना बैंक मे रुपए जमा करके पैट्रोल पम्प पर आया था, उसी दौरान दो नौजवान लडके मोटर साईकिल में पैट्रोल पम्प पर तेल डलवा रहे थे। उन लडको ने 50 रुपये का पेट्रोल मोटर साईकिल मे डलवाया, मोटर साईकिल पर पाछे बैठे लडके ने सैल्समैन के हाथ से रुपये छीन लिए। सैल्समैन के आवाज लगाने पर वह गाली गलोच करते हुए चेलावास गाँव की तरफ चले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top