पंडित उमराव लाल जी की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई

महेंद्रगढ़,7जून(शैलेन्द्र सिंह)।
आज एमडीएस आईटीआई,जाटवास के प्रांगण में पंडित उमराव लाल जी की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनके बड़े पुत्र श्री बाबूलाल शर्मा व मातादीन  शर्मा ने उनको माल्यार्पण किया व पगड़ी पहनाई।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मंच का संचालन विकास शर्मा ने किया संस्थान के चेयरमैन श्री मातादीन शर्मा ने अपने पिता पंडित उमराव लाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला व प्रसाद का वितरण किया गया। निर्जला एकादशी के  इस अवसर पर पानी की छबील लगाई गई।फलों  का वितरण किया गया।

एमडीएस आईटीआई के सामने राहगीरों को शरबत पिलाते हुए


रमेश कुमार शर्मा ने कविता के माध्यम से पिता पर प्रकाश डाला।
संस्था में कार्यरत स्टाफ सदस्यों का माला अर्पित कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शास्त्री,एचएसबी वर्कर यूनियन के पूर्व प्रधान हनुमान सैनी,बिजली निगम के कनिष्ठ विकास चंद्र यादव,चौधरी जिले सिंह , महावीर जोशी, मनफूल सिंह नंबरदार,धर्मपाल जोशी नंबरदार ,सरजीत सिवाच ,श्यामलाल दीक्षित ,जाटवास के पूर्व सरपंच रामनिवास, अमरपुर जोरासी के पूर्व सरपंच रमेश चंद ठेकेदार, रोहताश सिंह,सहीराम यादव ,शेर सिंह सैनी, महावीर सैनी,बाबू लाल  शर्मा,मातादीन शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, संदीप शर्मा, विजय जांगड़ा,
एडवोकेट गोपाल शर्मा, नेतराम सैनी,टेकचंद शर्मा,देवेंद्र शर्मा,हितेश शर्मा,एमडीएस आईटीआई के प्रधानाचार्य आनंद शर्मा, इलेक्ट्रीशियन अनुदेशक प्रवीण कुमार, ड्राइंग अनुदेशक दिनेश कुमार,अनुदेशक नयनसुख  शर्मा ,कर्मवीर,  विकास शर्मा ,आजाद सिंह, महावीर  सैनी,  बंशीधर शर्मा , मदन लाल शर्मा ,मुकेश शर्मा, विजय जांगड़ा, ताराचंद सैनी, संस्थान की निदेशिका वंदना शर्मा व कार्यालय अधीक्षका सरिता यादव
समेत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व संस्थान के विद्यार्थी मौजूद रहे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top