अंबाला वासियों के लिए खुशखबरी, अनिल विज ने दी सीवरेज ट्रीटमेंट की सौगात

अंबाला छावनी,8 जून(ब्यूरो)।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी के बब्याल के लोगों को अपने कर-कमलों से उदघाटन कर 15 करोड रूपए की लागत से तैयार किए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की सौगात दी।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी के बब्याल के लोगों को अपने कर-कमलों से उदघाटन कर 15 करोड रूपए की लागत से तैयार किए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की सौगात दी। यह ट्रीटमेंट प्लांट अंबाला छावनी की कई कालोनियों में लगभग 140 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन से जुड़े 15 हजार घरों को सीवरेज ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान करेगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आधुनिक एसबीआर तकनीक से तैयार किया गया है जोकि भविष्य के 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन हुआ है। इस ट्रीटमेंट प्लांट से पानी ट्रीट होने के बाद टांगरी नदी में छोड़ा जाएगा।
इसके अलावा, श्री विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में हम दिन-रात विकास कार्य करने में लगे है ताकि हमारा शहर सभी सुविधाओं से संपन्न हो। यदि कोई अम्बाला छावनी में हुए विकास कार्याे पर किताब लिखेगा तो आपको गर्व होगा क्योंकि आज से पहले किसी ने भी इतने विकास कार्य नहीं करवाएं है, जितने उन्होंने (ऊर्जा मंत्री अनिल विज) करवाएं है और यह सब कार्य लोगों से मिली ताकत व आर्शीवाद से उनके द्वारा किए जा रहे हैं।
श्री विज आज अम्बाला छावनी के बब्याल में 15 करोड़ रुपए की लागत से 10 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन करने के उपरांत आपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि बब्याल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आप्रेशनल होने से टुंडला मंडी, कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी के सेक्टर ए, बी, सी व डी के अलावा बाले का नगला, डिफेंस इन्कलेव, बोह, आनंद नगर, दलीपगढ़, बब्याल, कृष्णा नगर, श्याम नगर, अर्जुन नगर, वशिष्ठ नगर व अन्य कालोनियों के 15 हजार घरों को सुविधा पहुंचाएगा।

जहां सीवरेज लाइन बिछ चुकी है वहां लोग घरों में कनेक्शन लें – विज

विज ने इस मौके पर क्षेत्रवासियों को इस परियोजना की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि कलरहेड़ी से लेकर मच्छौड़ा तक 341 करोड़ रूपए की लागत से 370 किलोमीटर सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा हैं। इस कार्य के तहत अधिकतर सीवरेज पाईपलाईन डाली जा चुकी है और शेष पाईपलाईन को जल्द ही डाल दिया जाएगा।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top