खातोदड़ा के ग्रामीणों ने बैठक कर पीएचसी गांव में बनाने की उठाई मांग

महेंद्रगढ़,8 जून( परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव खातोदड़ा के ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई। बैठक में मुख्यवक्ता समाजसेवी बलवान फौजी रहें।
बलवान फौजी ने कहा कि गांव खातोदड़ा में पीएचसी बीते 25 अप्रैल को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय द्वारा पास हुई। इसके बाद सभी अधिकारियों ने सर्वे करवाए गए, जिसमें जीपीए के माध्यम से पोर्टल पर भी चढ़ाई गई और संपूर्ण उनके हिदायत होती हैं, वह पूरी की गई पंचायत खातोदड़ा ने पीएचसी भवन बनाने के लिए जमीन दे दी। इसके बाद अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कहा गया कि अस्थाई रूप से चिकित्सक बैठने के लिए भवन चाहिए, अस्थाई रूप से सरकारी स्कूल के अंदर पास करवाकर भवन दे दिया गया हैं। इसके बावजूद जब मुख्यमंत्री नायब सैनी महेंद्रगढ़ आए तो विधायक कंवर सिंह यादव ने सीएम के द्वारा खातोद में पीएचसी अनाउंस करवा दी। इसके बाद खातोदड़ा के ग्रामीण विधायक कंवर सिंह यादव से मिले तो उन्होंने कहा कि इस मामले को क्यों मुद्दा बना रहे हो और अगर यह खातोद  में आ जाए तो तुम्हें क्या दिक्कत हैं। इस प्रकार से पूरी ग्राम पंचायत को बिना किसी नतीजे के वहां से वापस भेज दिया और अब अपनी विधायक की ताकत का दुरुपयोग करके खातोदड़ा गांव से हटाकर खातोद में ले जाना चाह रहे हैं। ग्रामीणों को खातोद गांव से कोई तकलीफ नहीं हैं, वहां अपनी कोई भी नई परियोजनाएं लेकर आए, लेकिन खातोदड़ा में पीएचसी पास होने के बावजूद भी विधायक खातोद ले जाना चाहते हैं। इसी मुद्दें को लेकर रविवार को बैठक बुलाई गई। बैठक में पंचायत ने फैसला लिया हैं कि अगले अगले सप्ताह डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएंगा। ग्रामीणोें ने कहा कि विधायक ओर किसी कामों पर तो ध्यान देते नहीं, परंतु एक-दूसरे के भाईचारे को खराब करने के लिए खातोदड़ा और खातोद गांव को आपस में खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्रकार की राजनीति नहीं करनी चाहिए। यह पीएचसी 18 गांव को फायदा देगी। बलवान फौजी ने कहा कि अगर विधायक खातोद गांव में पीएचसी बनवाने चाहते हैं तो उनकी राजनीतिक और उनकी सामाजिक जीवन की यह सबसे बड़ी गलती होगी और हम ग्राम पंचायत के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और किसी भी कीमत पर इस पीएचसी को कहीं किसी और जगह नहीं जाने देंगे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top