“एक पेड़ मां के नाम 2.0” व अरावली हरित दीवार को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक #newsharyana

नारनौल, 9 जून,(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जिला में 7.40 लाख पौधे वितरित होंगे, 4.89 लाख पौधे विभिन्न विभागों के माध्यम से लगेंगे

डीसी के निर्देश, सभी विभाग अपनी डिमांड भेजें

जल शक्ति अभियान के तहत भी लगेंगे पौधे

सरकार के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ को इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। मानसून शुरू होते ही सभी विभाग वन विभाग की निर्धारित नर्सरी से पौधे प्राप्त करके राष्ट्रव्यापी अभियान “एक पेड़ मां के नाम 2.0” तथा अरावली हरित दीवार के तत्वावधान में सघन पौधारोपण अभियान चलाएंगे। ये निर्देश आज उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में दिए। इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।
उपायुक्त ने बताया कि इस बार वन विभाग 7.40 लाख पौधे वितरित करेगा। इनमें 2.51 लाख आमजन को तथा शेष 4.89 लाख पौधे विभिन्न विभागों को दिए जाएंगे। इनमें स्कूली बच्चे पौधगिरी के माध्यम से 51 हजार पौधे लगाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सबसे पहले अपने विभाग की खाली पड़ी जमीन को चिन्हित करें। उसके बाद जल्द से जल्द वन विभाग को पौधों की डिमांड भेजें। जल शक्ति अभियान के तहत भी बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवरों पर भी पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह अभियान योजनाबद्ध तरीके से जिला प्लान बनाकर चलाया जाएगा।
इस अभियान के दौरान इको क्लब का गठन किया जाएगा। यह क्लब मिशन लाइफ पोर्टल पर फोटो अपलोड करेगा। इसी प्रकार सभी डिपार्टमेंट मेरी लाइफ पोर्टल पर अपनी गतिविधियों का फोटो अपलोड करेंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के इस कार्य से संबंधित पोर्टल पर भी यह गतिविधियां अपलोड की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो भी पौधे लगाएं उनकी पूरे साल देखभाल भी करें।
इस अवसर पर एसडीएम महेंद्रगढ़ अनिल यादव, एसडीएम नांगल चौधरी मनोज कुमार, एसडीएम नारनौल रमित यादव, डीएसपी सुरेश कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार आरएफओ रजनीश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
जिला की इन सात नर्सरियों में मिलेंगे पौधे।
उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि सभी विभाग तथा ग्राम पंचायत वन विभाग की सात नर्सरींयों से पौधे प्राप्त करेंगे।
यह पौधे कृष्णावती नदी, सीहमा, लहरोदा, भुंगारका, वन विभाग मुख्यालय महेंद्रगढ़, झगड़ोली तथा नांगल माला से प्राप्त किए जा सकते हैं।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top