अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में योग मैराथन 15 को

नारनौल,10 जून(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
आईटीआई नारनौल से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तक युवा देंगे “योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा” का संदेश

“योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा” अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आगामी 15 जून को आईटीआई नारनौल से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तक योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज नगराधीश डॉ मंजीत कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा जिम्मेदारियां तय की।
सीटीएम ने बताया कि योग मैराथन सुबह 6:30 बजे आईटीआई मैदान से शुरू होगी। यह दौड़ महावीर चौक, हीरो होंडा चौक तथा निजामपुर रोड होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में पहुंचेगी।
उन्होंने इस रूट पर ट्रैफिक पुलिस की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि युवाओं को दौड़ते समय कोई बाधा ना आए। इस दौरान एक तरफ का रूट कुछ देर के लिए बंद रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल, कॉलेज, आईटीआई तथा पॉलिटेक्निक के बच्चे योग का संदेश देंगे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस रेडक्रॉस युवा भारत तथा खेल विभाग की ओर से भी युवाओं की भारी संख्या में भागीदारी रहेगी इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों के एचओडी को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम में अपने 10-10 लोगों के स्टाफ सहित मौजूद रहें।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। रास्ते में पेयजल के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस बैठक में डीएसपी सुरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार तथा आयुष विभाग से डॉ सतीश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top