यदुवंशी के गणित विभाग के पांच विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की टॉप -10 सूची पर किया कब्जा #newsharyana

महेंद्रगढ़, 10 जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी की ओर से बीएससी मैथ ऑनर्स के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। इस परीक्षा परिणाम यदुवंशी कॉलेज के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की टॉप -10 सूची में पांच स्थानों पर कब्जा किया। जिसमे मैथ ऑनर्स की छात्रा एकता पुत्री वीरेंद्र कुमार ने 94.4% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया तो वही कशीष जैन पुत्री मुकेश जैन 91.2% अंक लेकर दूसरा स्थान, आरती पुत्री श्रीभगवान ने 86.8% अंक लेकर छठा स्थान, मुस्कान पुत्री मुकेश ने 86.2% अंक लेकर आठवां स्थान तो वही अमिता सागवान पुत्री अजय सागवान ने 85.2% अंक लेकर नौवा स्थान  हासिल करके न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता के साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज का भी नाम रोशन किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम व समर्पण से इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। राव बहादुर सिंह ने बताया कि यदुवंशी कॉलेज के गणित विभाग ने इस वर्ष अपने शानदार प्रदर्शन से नया कीर्तिमान स्थापित किया है गणित विभाग के विद्यार्थियों ने टॉप-10 रैंक गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि गणित विभाग के विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं छात्रों की अथक मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर संस्था के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, चेयरपर्सन संगीता यादव, फाउंडर डायरेक्टर राजेंद्र यादव, ग्रुप डायरेक्टर विजय सिंह यादव, डॉ प्रदीप यादव, कॉलेज प्राचार्य बबरुभान ने भी गणित विभाग के सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह यदुवंशी कॉलेज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र विश्वविद्यालय स्तर पर निरंतर श्रेष्ठता स्थापित कर रहे हैं जिसमें यह सिद्ध होता है कि यदुवंशी कॉलेज हर क्षेत्र में अग्रणी है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top