हमीदपुर बांध के मजबूतीकरण का काम अंतिम चरण में #newsharyana

नारनौल,10 जून(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

डीसी डॉ विवेक भारती ने किया निरीक्षण

इस परियोजना पर 159 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान

जल संचयन में हमीदपुर बांध निभाएगा अहम भूमिका
हरियाणा सरकार जल संचयन तथा संरक्षण पर विशेष फोकस कर रही है। इसी उद्देश्य को लेकर जिला महेंद्रगढ़ में हमीदपुर बांध के मजबूतीकरण का कार्य चल रहा है। बारिश के सीजन में एक तरफ यहां जल का संचयन होगा वहीं बांध मजबूत होने से जान-माल का नुकसान भी नहीं होगा। इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए आज उपायुक्त डॉ विवेक भारती खुद हमीदपुर बांध पर पहुंचे तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि बारिश के सीजन से पहले हमीदपुर बांध के कार्य को पूर्ण किया जाए। संबंधित विभाग को इस सम्बंध में हिदायत दी गई है कि अधिकारी मौके पर रहकर कार्य को पूर्ण करवाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाबद्ध तरीके से हमीदपुर बांध का कार्य करवाया जाए ताकि बाढ़ की स्थिति में हमीदपुर गांव व आस-पास के इलाके की आबादी को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह बांध बनाने का मुख्य लक्ष्य जल का संचयन करना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस सम्बंध में लगातार अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके दिशा-निर्देश देते रहे हैं।
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश खत्री ने बताया कि इस बांध की लम्बाई 4600 फीट स्पिलवे के दाईं तरफ और 6500 फीट बाईं तरफ है। इस परियोजना पर 159 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। बांध की सुरक्षा के लिए एक निश्चित सुरक्षित लेवल पर बांध में पानी एकत्रित होने के बाद पाईप स्पिलवे का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में यह जल संचयन की दिशा में बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है।
इस मौके पर अधीक्षण अभियंता के अलावा कार्यकारी अभियंता संदीप नशियर, कार्यकारी अभियंता आशुतोष यादव, उपमण्डल अधिकारी नंद गोपाल के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top