इस युवक ने दो साल में बनाई 23 गर्लफ्रेंड, 50 बनाने का था टारगेट, पुलिस ने किया अरेस्ट

मथुरा,11 जून(ब्यूरो)।
-झूठे प्रेम के जाल में फंसाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था आरोपी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक ऑटो चालक को ईद पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में अरेस्ट किया था। पुलिस ने जब उसका फोन चेक किया तो उसमें कई लड़कियों और महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले है।

पुलिस ने मुख्यालय भेजा आरोपी का फोन

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फिलहाल साइबर मुख्यालय में भेजा दिया है, ताकि उसके बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बने अकाउंट के यूआरएल ID की जानकारी के लिए संबंधित कंपनी को भी ईमेल किए हैं। ताकि, आरोपी के सभी अकाउंट की जानकारी पुलिस को मिल सके और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।

झूठे प्रेमजाल में लड़कियों को फंसाता है आरोपी

खबरों की मानें, तो यह मामला कोतवाली क्षेत्र का है। यहां मछली मोहल्ला निवासी ऑटो चालक इमरान को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इमरान पर आरोप था कि वह हिंदू नाम बताकर हिंदू लड़कियों और महिलाओं को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा लेता है और फिर उनकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ले लेता है और उन्हें ब्लैकमेल करता है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर फंसा

इसी बीच ईद पर युवक ने एक भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था, जो काफी वायरल गो गया था। जब इसकी जानकारी हिंदूवादी नेताओं को लगी तो उन्होंने भरतपुर गेट चौकी पर हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस ने रविवार को युवक को अरेस्ट कर लिया था। पुलिस ने जब आरोपी के फोन चेक किया तो इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी लड़कियों को अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसाता है।

दो साल में बनाई 23 गर्लफ्रेंड
आरोपी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा कि उसकी 23 गर्लफ्रेड हैं, वो भी उसने दो साल में बनाई है। वहीं एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा है कि वैसे तो उसे 50 गर्लफ्रेंड बनानी थी। अभी पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि वह कितनी लड़कियों से संपर्क में था।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top