मछली व बागवानी विभाग ने चलाया विकसित कृषि संकल्प अभियान

महेंद्रगढ़,11जून(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आज गांव मालडा में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण संबंधी योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी।
मछली पालन विभाग से सतीश कुमार ने बताया कि पशु पालन व मुर्गी पालन का वेस्टेज मछली पालन के तालाब में डालो व मछली पालन का वेस्टेज खेतों में डालो जिससे हमारे खेत की पूरी आपूर्ति हो जाएगी। इस विधि से डीएपी व यूरिया का प्रयोग करने की जरूरत कम पड़ेगी। इस प्रक्रिया से किसानों की आमदनी बढ़ेगी व देश को विकसित बनाने में उनका अहम योगदान होगा।
बागवानी विभाग से राधे श्याम ने बताया कि किसानों को बागवानी विकास विभाग द्वारा नए बागों की स्थापना, सब्जियों की खेती, बास पर सब्जियों की खेती, प्लास्टिक मल्चिंग पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है ओर मशरूम की खेती पर जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत व अनुसूचित जाति वर्ग किसान के लिए 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही हैं। कृषि विभाग से गजानन ने कृषि विभाग की तरफ से खरीफ फसल में बिजाई के समय आने वाली समस्याओं का विस्तार से निदान बताया गया।
कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से अनामिका, कृषि विभाग से सचिन व विकाश, सरपंच विजय सिंह के अलावा गांव के नागरिक मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top