सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित पकड़ा,देसी पिस्टल बरामद

महेंद्रगढ़,12 जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिनके तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने थाना सदर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से अवैध हथियार रखने के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपित सौरभ वासी निंदाना थाना महम रोहतक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपित से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल बरामद किया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम गस्त के दौरान बस अड्डा पाली पर मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि सौरभ वासी निंदाना थाना महम अपने पास अवैध हथियार लिए हुए किसी के इंतजार में बस अड्डा जाट पर बैठा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है। सूचना के आधार पर टीम ने बतलाए हुए स्थान पर पहुंचकर देखा तो एक नौजवान लङका बस अड्डा जाट पर बैठा दिखाई दिया, जिसको काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सौरभ वासी निंदाना थाना महम जिला रोहतक बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर एक अवैध देशी पिस्टल मिला। पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर लिया और आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top