हरियाणा को अगस्त में मिलेगा नया DGP:11 IPS अधिकारी दावेदार; सरकार का पैनल पर मंथन, रिटायरमेंट के करीब अफसर दौड़ से बाहर होंगे

चंडीगढ़,13जून(ब्यूरो)।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर का 2 वर्ष का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है। हालांकि उनकी रिटायरमेंट में अभी 16 महीने का समय बाकी है, लेकिन सरकार में नए DGP के लिए पैनल तैयार करने पर मंथन शुरू हो गया है।
नियमानुसार DGP का कार्यकाल खत्म होने के 2 महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को नया पैनल भेजना जरूरी होता है। लिहाजा अब सरकार में हलचल शुरू हो गई है। वैसे तो प्रकाश सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट ने DGP का न्यूनतम कार्यकाल 2 वर्ष तय किया है, पर अधिकतम कार्यकाल के लिए सरकार के पास पूरा अधिकार सुरक्षित है।
खास बात यह है कि नए पैनल में 30 वर्ष की नौकरी वाले 11 IPS अफसरों का नाम भेजा जाएगा। डीजी रैंक के कुल 8 अफसरों में से 5 इसलिए दौड़ से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि ये इसी साल रिटायर हो रहे हैं। पैनल में 1994 बैच तक के IPS अफसरों का नाम शामिल होगा, जिसमें से पात्र होने वाले 4 अफसर अभी ADGP रैंक पर हैं। उनमें से किसी को DGP बनाने की स्थिति में पहले उन्हें डीजी रैंक पर प्रमोट करना होगा।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top