सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दे रहा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

महेंद्रगढ़,13 जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का योग विभाग द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय का योग विभाग विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने निर्देशन व मार्गदर्शन में पाली, लावण, मालड़ा, आकोदा, पालड़ी पनियार, पालड़ी बदवाना सहित आसापास के क्षेत्रों में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। इनमें विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आमजन को योग क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नवीन ने बताया कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत इस वर्ष की थीम योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ पर केंद्रित विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षण शिविर इन्हीं प्रयासों में से एक है, जिसके माध्यम से समाज को योग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी योग प्रशिक्षण का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

ग्रामीण योग करते हुए

डॉ. नवीन ने बताया कि योग के माध्यम से व्यक्ति अपने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बनाए रख सकता है एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में यश गुप्ता, मनोज कुमार, विकास कुमार, मधु व मोहित कुमार विशेष रूप में विभिन्न गांवों में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top