महेंद्रगढ़ पुलिस ने गर्मी में माधौगढ़ चौकी के सामने छबील लगाकर राहगीरों, यात्रियों को शरबत पिलाया

महेन्द्रगढ़,14 जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सेवा, सुरक्षा और सहयोग के अपने ध्येय वाक्य को सार्थक करते हुए भीषण गर्मी में शनिवार को माधौगढ़ चौकी के सामने पुलिस के जवानों ने छबील लगाकर यात्रियों और राहगीरों को ठंडा व मीठा पानी पिलाया और उनकी प्यास बुझाई। माधौगढ़ चौकी प्रभारी एसआई तपेंद्र सिंह और उनकी टीम ने गर्मी के मौसम में राहगीरों को जलपान कराया। भीषण गर्मी में बसों, गाड़ियों में सफर करने वाले, सड़क पर चलने वाले राहगीरों को अक्सर प्यास और थकान महसूस होती है। ऐसे में माधौगढ़ चौकी प्रभारी तपेंद्र और उनकी टीम द्वारा यात्रियों, राहगीरों को शीतल जल पिलाना एक अत्यंत सराहनीय कार्य है और पुलिस के प्रति जनता में विश्वास और सम्मान की भावना को भी बढ़ाता है। सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से यह छबील लगाई गई, जिसमें पुलिस के जवानों ने गर्मी में यात्रियों, राहगीरों को शीतल मीठा जल पिलाकर गर्मी व लू से राहत दिलाई।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी ने कहा कि “हमारी जिम्मेदारी सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं है, बल्कि आम नागरिकों की हर संभव मदद करना भी है। गर्मी में राहगीरों को होने वाली परेशानी को देखते हुए हमने यह छोटा सा प्रयास किया है ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। हमारी टीम सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top