सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहलंग में मलेरिया को लेकर एक आवश्यक बैठक,लोगों को किया जागरूक

महेंद्रगढ़, 14 जून (परमजीत /शैलेन्द्र सिंह)।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहलंग में एसएमओ डॉ प्रभात यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कया गया। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार  द्वारा प्रत्येक वर्ष जून माह को मलेरिया माह के रूप में मनाया जाता है। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहलंग एरिया में 12 टीमों का गठन किया गया है। यह टीम घर-घर जाकर एंटी लारवा  (एक्टिविटीज, बुखार के मरीजों की सर्वे के साथ-साथ उनकी स्लाइड भी बनाते है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पॉजिटिव आने पर 14 दिन आर्टिकल ट्रीटमेंट देते हुए लोगों को मलेरिया के बारे में जागरूक करते है। यह कार्य नवम्बर माह तक चलेगा जिस घर में भी लारा पाया जाता है उस घर को नोटिस दिया जाता है और 15 दिन के बाद स्वास्थ्य टीम की अगली विजिट के साफ सफाई होनी बहुत जरूरी है।
राजेंद्र कुमार एमपीएचएस (एम) ने बताया कि अपने घर के अंदर साफ-सफाई रखें, अपने घर के आसपास पानी इकठ्ठा न होने दे यदि ऐसा है तो इसमें काला तेल अवश्य डालें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को सप्ताह में एक बार अवश्य ड्राई डे बनाना चाहिए ताकि उस दिन अपने कलरो, होदी व टंकियों को धोकर और सुखकर प्रयोग करें। मच्छरदानी व ओडमोस क्रीम आदि का प्रयोग करें। उन्होंने बताया की ऐसे लक्षण पाए जाने पर वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर सरकार द्वारा दी जा रहे निशुल्क सेवाओं का लाभ उठा सकता है।

#newsharyans

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top