नपा प्रधान रमेश सैनी ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण

महेन्द्रगढ़,15 जून (परमजीत सिंह/अमर सिंह सोनी)।

शहर के सर्राफा बाजार में भी हटाया जाएगा अतिक्रमण

लगभग 3 करोड़ की लागत से मसानी चौक से 11 हट्टा बाजार होते हुए हाइप जिम तक बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का आज नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
सड़क  निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के पश्चात वे निर्माण सामग्री तैयार किए जाने वाले प्लांट पर पहुंचे और मैटीरियल गुणवत्ता की जांच की और उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण सामग्री को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शहर का सबसे व्यस्ततम और मेन बाजार है इसलिए इसके निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने हाईप जिम से लेकर भाई रामसिंह की कोठी तक बनाए जा चुके सड़क मार्ग के दोनों और नाले  बनाने के दिशा निर्देश भी दिए ताकि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को जल भराव की समस्या  का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि इस रोड़  के सौंदर्य करण के लिए भी एक अलग से टेंडर लगाकर विशेष योजना तैयार की जाएगी और जल्द ही इस रोड़ के बीच में लगे बिजली के खंभे भी हटवाए जाएंगे । उन्होंने लोगों द्वारा अपने अतिक्रमण स्वयं ही हटाए हटाने के लिए उन सभी का आभार जताया ।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि परशुराम चौक से सर्राफा बाजार की तरफ जाने वाला सड़क मार्ग भी इतना संकरा है जिसमें दो छोटी गाड़ियां भी आपस में क्रास नहीं कर सकती । इसलिए सर्राफा बाजार में  बनी हुई दुकानों के चबूतरे हटाकर चौड़ी , सुन्दर और टिकाऊ सड़क बनाए जाने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी ।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top