यदुवंशी के 86 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में पाई शानदार सफलता।नीट परीक्षा में यदुवंशी के छात्रों ने प्राप्त की शानदार सफलता

महेंद्रगढ़ 15 जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

-यदुवंशी स्कूल के छात्रों ने नीट परीक्षा में प्राप्त की ऐतिहासिक सफलता

यदुवंशी स्कूल के छात्रों ने नीट परीक्षा 2025 में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस वर्ष विद्यालय के छात्रों ने नीट में सफलता प्राप्त कर चिकित्सा क्षेत्र में अपने सपनों की उड़ान भरने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिली है कि निरंतर परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
यदुवंशी शिक्षा निकेतन के 86 विद्यार्थियों ने मेडिकल में वर्चस्व कायम करते हुए रिकोर्ड तोड सफलता हासिल की। नीट परीक्षा में यदुवंशी की छात्रा मुस्कान गर्ग ने 599 अंक, आदित्य ने  588, विश्वजीत ने 575, ज्योति ने 573, करूणा 570, पायल कुमारी 569, अनुज यादव 563, निशु 557, मुस्कान 556, योगिका 543, रिषभ यादव 542, गौरव 540, रिया 534, ईशिका 532, सावी 531, कोमल यादव 527, किरण 526, राखी 524, कनिका 518, पायल 518, ईशु 516, प्रतिभा 513, सुहानी 510, संगीता 510, हितेश 509, रिमान्सु 507, खुशी यादव 507, यश 504, साहिल यादव 500, हर्षिता बंसल 499, वंशिका 499, अविनाश 494, सलोनी 494, नवीन कुमार 493, अनु 491, निलाक्षी 491, पारूल 490 अंक हासिल किए। इसके अतिरिक्त अक्षिता,  रूचिका, नोवेश यादव, रीतु, गीता, भाया जैन, बिंदिया देसवाल, सोहित यादव, मुस्कान ने भी नीट परीक्षा को उतीर्ण किया।
विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के अनुशासित शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। छात्रों की मेहनत और लगन ने सफलता की नई मिसाल कायम की है। 
ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास से सफलता की नई ऊंचाईयों को छुआ है। सपनों को हकीकत में बदलने की विद्यार्थियों की यह उडान सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। छात्रों की यह सफलता हम सभी के लिए गर्व का विषय है। 
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, वाइस चेयरपर्सन संगीता यादव, ग्रुप निदेशक विजय सिंह यादव, फाउंडर डायरेक्टर डॉ. राजेन्द्र सिंह यादव ने सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top