अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

महेंद्रगढ़ ,15 जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव आकोदा बस स्टैंड स्थित गायत्री-चेतना केन्द्र एवं महाकाल मन्दिर में आज गत दिवस गुजरात के अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए हवाई जहाज चालकों एवं यात्रियों की आत्मिक शान्ति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  किया गया । प्रातः आठ बजे हि पाँच कुण्डीय हवन यज्ञ कर  मारे गए यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों के लिए मन्त्रोचारण से आहुति देकर ईश्वर से मृत आत्मा को अपने चरणों में जगह देने की प्रार्थना की गई व तत पश्चात उन्हें वाणी के माध्यम से
श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
व पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए छेत्र के गणमान्य लोगों ने सान्तवना दी। कार्यक्रम में गायत्री – चेतना केन्द्र के संचालक संत बद्री प्रसाद का सानिध्य रहा। सभी ने उनकी आत्माओ की शांति व विश्व कल्याण की कामना की। व कहा कि समूचा राष्ट्र ही नहीं पूरा विश्व पीडित परिवारों रिस्तेदार के साथ खड़ा है। इस भयंकर त्रासदी ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
प्राथना सभा में प्रमुख रूप से सेठ बद्री प्रसाद गुप्ता के अलावा पूर्व सरपंच कैलाश पालड़ी,भाजपा नेता अतर सिंह यादव, साहब रामशरण थानेदार,सूबेदार शुभराम यादव, सत्यवीर गुर्जर, बिजेन्द्र बोहरा,
बुधराम यादव, रोहताश भुरजट, श्याम गुप्ता, कुशल कृष्ण शास्त्री, दमन शास्त्री पालडी, धर्मबीर ,रणजीत, सहित पाँच हवन के मुख्य यजमान व अनेकों महिलाऐं गणमान्य ने शोक प्रकट किया

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top