एनएसयूआई हरियाणा ने HAU हिसार के छात्रों के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया

चंडीगढ़,16 जून(परमजीत सिंह/नरेश कानोड़िया)।
आज एनएसयूआई हरियाणा ने चंडीगढ़ में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। यह विरोध प्रदर्शन हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में छात्रों के साथ हो रहे अन्याय, प्रशासन की मनमानी और हिंसक घटनाओं के विरोध में किया गया।

प्रेस को संबोधित करते छात्र

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और निम्नलिखित प्रमुख मांगों को तत्काल मानने की मांग की।

मुख्य मांगे:
1. कुलपति डॉ. बलदेव राज कंबोज का तत्काल इस्तीफा लिया जाए।
2. छात्रों पर जानलेवा हमला करने वाले प्रोफेसर ‘राठायन’ को Attempt to Murder के तहत तुरंत गिरफ़्तार किया जाए।
3. यूनिवर्सिटी कैलेंडर में किए गए संशोधन (Amendments) और प्रोस्पेक्टस में LDV के नियमों में किए गए बदलाव को तुरंत वापस लिया जाए।
4. विरोध में भाग लेने वाले किसी भी छात्र पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) न की जाए।
5. जिस दर से छात्रों की फीस बढ़ाई जा रही है, उसी अनुपात में छात्रवृत्ति (Scholarship) में भी वृद्धि की जाए।
एनएसयूआई हरियाणा यह स्पष्ट करती है कि वह हर परिस्थिति में छात्रों के साथ खड़ी है। अगर छात्रों की मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन और अधिक तेज़ किया जाएगा।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top