देश-विदेश आज के विशेष समाचार

नई दिल्ली,21 जून(ब्यूरो)।
 अमेरिका इजरायल के समर्थन में उतरा तो ईरान को भी मिलेगा साथ, चीन ने ट्रंप को दी युद्ध की धमकी।

 US के डर से ईरान पहुंचा UN, इजरायल ने किया ऐलान, तेहरान पर हमले नहीं रुकेंगे।

 ‘पंजे और लालटेन वालों ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था’… सिवान में बोले पीएम मोदी।

 श्रीलंका में साइबर अपराध में दोषी पाए गए 85 चीनी नागरिकों को निर्वासित किया गया।

 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : पीएम मोदी के साथ विशाखापत्तनम में 21जून को तीन लाख लोग करेंगे योगाभ्यास।

 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुरू किया ‘बदलता भारत मेरा अनुभव’ अभियान, देश की परिवर्तनकारी कहानियों को मिलेगा मंच।

 एयर इंडिया हादसे के बाद 220 डीएनए सैंपल मैच, परिजनों को सौंपे गए 202 शव।

 तरनतारन में इंटरनेशनल कबड्‌डी खिलाड़ी गिरफ्तार:डॉक्टर से मांगी थी 30 लाख की फिरौती, घर के बाहर की थी फायरिंग, 3 खिलाड़ी और फरार।

 देश में 24 घंटे में कोरोना से 4 मौतें:5608 एक्टिव केस; ICMR-NIV डायरेक्टर बोले- सिंगापुर का निम्बस वैरिएंट भारत में फैल रहा।

 चुनाव के फोटो-वीडियो अब सिर्फ 45 दिन तक रहेंगे:फिर होंगे डिलीट, चुनाव आयोग का नया नियम; कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र के खिलाफ।

 एअर इंडिया की आज 9 फ्लाइट्स कैंसिल:वजह ऑपरेशन और मेंटेनेंस; अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 9 दिन में 84 उड़ानें रद्द।

 ओडिशा आना जरूरी था, इसलिए ट्रंप को मना किया; पीएम मोदी ने बताया अमेरिका न जाने का कारण।

 ईरान से वापस आए 290 भारतीय, आज और दो उड़ानें आएंगी, अपनों से मिलकर भावुक हुए परिजन।

£ उमर बेरी 12 साल पुराने नकली नोट मामले में भगोड़ा UAE से प्रत्यर्पित, दुबई से मुंबई लाया गया।

 क्लास रुम मामला सिसोदिया से 37 सवाल… नहीं ली एक की भी जिम्मेदारी, सभी फैसले कैबिनेट और अफसरों पर डाले।

 दिल्ली में यमुना की सफाई और पुनर्जीवन के लिए 45 सूत्री एक्शन प्लान तैयार, जल प्रबंधन भी किया जाएगा दुरुस्त।

 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी सत्र की आ गई तारीख, 5 दिन चलेगी सदन की कार्यवाही।

 नीरज चोपड़ा ने तीन फाउल किए, फिर भी जीत ली जंग, पेरिस डायमंड लीग में भारत का बाहुबली सब पर भारी।

 भारत की ‘शुभ’ शुरुआत, यशस्वी-गिल ने जड़े शतक; पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का निकला दम।

   हिसार एयरपोर्ट जाएगा निजी हाथों में।

फिलहाल अडानी, टाटा समेत कई ग्रुप लाइन में।

2028 तक हरियाणा सरकार का 5 साल का एग्रीमेंट।

अडानी को जो भी एयरपोर्ट दिया जाता है, उसका 50 साल का होता है एग्रीमेंट।

 हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को मिली एक साल की एक्सटेंशन,
इसी 30 जून को रस्तोगी की रिटायरमेंट।
केंद्र सरकार ने एक्सटेंशन को दी मंजूरी।
हरियाणा सरकार को केंद्र ने एक्सटेंशन से कराया लिखित में अवगत
रस्तोगी को एक्सटेंशन देने की हरियाणा सरकार ने की थी केंद्र सरकार से सिफारिश।
वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अनुराग रस्तोगी।

 आईजी पुष्पेंद्र वर्मा चंडीगढ़ डीजीपी का चार्ज देखेंगे।
गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं,वर्मा ने हाल ही में चंडीगढ़ में आईजी के तौर ज्वाइन किया था।
वर्तमान में आईजी राजकुमार सिंह डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे थे।
अब पुष्पेंद्र वर्मा को डीजीपी का चार्ज दिया गया है।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top