जजपा हल्का स्तरीय कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई संपन्न

महेंद्रगढ़,22 जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
जिला जननायक जनता पार्टी कार्यालय महेंद्र गढ़ में एक हल्का स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक नवनियुक्त हल्का प्रधान दिनेश तंवर खुडाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला प्रधान राव राजकुमार खातोद रहे। पार्टी का मुख्य एजेंडा पार्टी संगठन की मजबूती प्रचार प्रसार व सदस्यता अभियान की सुरुआत से हुई । पार्टी के जिला प्रधान राव राजकुमार खातोद ने पार्टी के विस्तार के लिए विस्तार से चर्चा की व विचार विमर्श किया और कार्यकर्ताओं को पार्टी की भावी रणनीति व नीतियों से अवगत करवाया व जरूरी दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने नेताओं के मार्गदर्शन व आप सभी के सहयोग से पूरे प्रदेश में अग्रणी नाम जिला महेंद्र गढ़ का होगा श्री खातोंद ने कहा कि आप सब के संघर्ष के बल पर मिशन 2029 फतह करने का काम करेंगे व प्रदेश की अगली सरकार जजपा की होगी व प्रदेश की जनता कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर मुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला होंगें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हल्का प्रधान ने सभी को आस्वस्त किया कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली हैं उन्हें बखूबी निभाने का कार्य करेंगे। मंच संचालन पूर्व सरपंच पूर्व प्रदेश प्रचार सचिव कैलाश पालड़ी ने किया मिटिंग को पूर्व प्रधान रविन्द्र गागड़वास,हैपी तंवर खुडाना,विष्णु डाबड चामधेड़ा ,रत्नलाल सोनी,मास्टर महिपाल, दिनेश शर्मा, अभिषेक खुरावटा,राजबीर यादव,ब्रह्मानन्द बाल्मिकी,ने भी अपने विचार रखे सभी पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर कार्यलय सचिव वीरेंद्र घाटाशेर,योगी आदलपुर,अमित अदलपुर, सतीश मास्टर,ग्यानी राम प्रिंसिपल,मानसिंह,भोजराज बास खुडाना,मास्टर नरेश निम्बाहेड़ा, अशोक तंवर,हेमंत खरखड़ा, अनिल राव,विक्रम, आशु ,सोनू सिंह राजपूत, दमन शास्त्री पालड़ी, देवेंद्र फौजी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top