मालडा सराय में योग शिविर का समापन हुआ

महेंद्रगढ़,22 जून (परमजीत सिंह/ शैलेन्द्र सिंह)।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालड़ासराय प्रांगण में योगाचार्य शीशराम यादव द्वारा पिछले 1 जून से संचालित योग शिविर का रविवार को पारितोषिक वितरण एवं अतिथि सम्मान समारोह के साथ समापन हो गया। इस योग शिविर में गांव मालड़ा व आसपास के 50 से अधिक बच्चों व पुरुषों ने लगातार योगाभ्यास कर शारीरिक लाभ प्राप्त किया। रविवार को हर दिन की भांति योग शिविर सुबह छह बजे शुरू हुआ। दैनिक योगाभ्यास के बाद और योग शिविर समापन अवसर पर पारितोषिक वितरण एवं अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के इंचार्ज मनोज कुमार शास्त्री ने की। योगाचार्य शीशराम यादव ने बताया कि वे काफी वर्षों से पूज्य स्वामी रामदेव जी की पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता है तथा हर वर्ष ग्रीष्मकालीन योग शिविर लगाते है। 22 दिनों से लगातार चल रहे योग शिविर का आज विधिवत रूप से समापन है। समापन समारोह में योग शिविर में लगातार सहयोग कर रहे सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक जगदेव यादव लावन, सेवानिवृत्त प्रवक्ता महावीर सिंह बवाना, कर्मचारी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा,हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जांट पाली से योगाचार्य मोहित धनाना व विक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्य वक्ता सुजान मालड़ा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। आज की इस आधुनिक चकाचौंध और मशीनी युग में हम शारीरिक कार्य ना करके मशीनरी व लेबर पर निर्भर हो गए। डिजिटल युग में जितना काम आसान हुआ है उतना ही इसके अधिक प्रयोग से हमारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हो रही है। तथा हम शारीरिक और मानसिक रूप से रोगी हो रहे है। उन्होंने कहा कि अगर हमें स्वस्थ रह कर लंबी जिंदगी जिनी है तो दैनिक जीवन में योग को नियमित रूप से अपनाएं और रोगों को दूर भगाएं। नियमित रूप से योग करने से अनेक महिलाओं और पुरुषों ने कैंसर जैसी घातक बिमारी को मात देकर नया जीवन पाया है। कार्यक्रम के अंत में योगाचार्य शीशराम यादव, जगदेव यादव व मनोज शास्त्री ने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को स्टेशनरी का सामान व बिस्कुट वितरित किए। योगाचार्य शीशराम यादव ने अपनी और से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन मनोज कुमार शास्त्री ने किया। इस अवसर पर धनपत सिंह, छाजूराम, हवासिंह जांगिड़, लालचंद यादव, विजय सिंह, कृष्ण कुमार,अतर सिंह, मुख्तार सिंह,मनोज सहित अनेक बच्चे उपस्थित थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top