बाबा सहाब पर लिखित यह काव्य संग्रह भारत रत्न अंबेडकर के जीवन परिचय के साथ उनके संघर्ष की है सच्ची घटना- डीईओ संतोष चौहान

नारनौल, 22 जून (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

सुंदरलाल उत्सुक की नौवी कृति ‘संघर्ष के प्रतीक बाबा साहब’ का हुआ विमोचन

परिवर्तनकारी साहित्य मंच द्वारा रविवार को अंबेडकर भवन में पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के जाने- माने कवि सुंदरलाल उत्सुक की नव प्रकाशित नौवीं कृति ‘संघर्ष के प्रतीक बाबा साहब’ का विमोचन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान रहे जबकि महिला कॉलेज, अटेेेली के प्राचार्य डॉ. प्रवीण यादव, प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता बिरदी चंद गोठवाल और राष्ट्रीय खेल पदक विजेता बाबूलाल चोरेड विशिष्ट अतिथि रहे।  इस पुस्तक की सम्यक समीक्षा मंच के अध्यक्ष डॉ शिवताज सिंह ताज ने प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले के गांव गणियार के रहने वाले कवि सुंदरलाल उत्सुक अब तक सामाजिक, तार्किक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से संबंधित नौ पुस्तकें लिख चुके हैं ।  मंच का सुंदर संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता रविंद्र सैनी ने किया ।  मंच के सचिव मनोज बुलाण ने समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया।

पुस्तक विमोचन पर उपस्थित गणमान्य

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान ने परिवर्तनकारी साहित्य मंच की गतिविधियों की सराहना करते हुए कवि उत्सुक को उनकी नई कृति के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि संघर्षशील बाबा साहेब पर रचित यह कृति समाज को सही रास्ता दिखाने वाली प्रेरक कृति है ।  डॉ. प्रवीण यादव ने कहा कि कवि सुंदर लाल उत्सुक बाबा साहेब की तरह बहुत संघर्षशील और मानवतावादी चिंतनकार हैं । इस अवसर पर प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता बिरदी चंद गोठवाल को उनके जनकल्याण कार्यों के लिए,  बाबूलाल चोरेड को राष्ट्रीय खेलों में विशिष्ट प्रतिभा दिखाने हेतु इस मंच के द्वारा सचित्र प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गय। इस अवसर पर कवि नेमीचंद शांडिल्य, सभाचंद दुबलाना, जगमाल, सुनील पागल आदि ने भी इस पुस्तक पर अपने विचार प्रकट किए । इस मौके पर इंद्राज बीएलओ, प्रधान चन्दन सिंह जालवान, मदनलाल डाडैया, प्राचार्य सुनील कुमार, डॉ. रणपाल सिंह, बिशन कुमार, भीम सिंह सूंठवाल, सोमदत्त वर्मा, राजहंस शास्त्री, सुआ लाल, संजय वर्मा, हरिराम सिरोहा, भूप सिंह भारती, प्यारेलाल चवन, कामरेड सुभाष, शेर सिंह, सतीश प्रवक्ता, मंच के कोषाध्यक्ष रामकिशन मरोडिया, सुनील प्रवक्ता, अश्वनी बौद्ध, सुमित जिनागल, महाबीर सिंह सांभरिया, रामानंद पनवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top