पुलिस एनकाउंटर में हुई, खतरनाक अपराधी रोमिल की मृत्यु के संबंध में पुलिस ने दी जानकारी

चंडीगढ़,24जून(ब्यूरो)।
पुलिस एनकाउंटर में हुई, खतरनाक अपराधी रोमिल की मृत्यु के सम्बंध में प्रमोद सिंह कुशवाह, अतिरिक्त आयुक्त पुलिस, स्पेशल सेल ने बताया कि:

1. पिछले दो महीने में, हरियाणा में लगातार हो रहे निर्मम हत्याकांडों में, अपराधी रोमिल वोहरा, निवासी यमुनानगर, हरियाणा वांछित चल रहा था।

2. इसके द्वारा कुरुक्षेत्र में सनसनीखेज़ शान्तनु हत्याकांड तथा यमुनानगर में एक जघन्य तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

3. अपराधी रोमिल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज एक आर्म्स एक्ट के मुकदमे में भी वांछित चल रहा था।

4. हरियाणा में हुई हत्याओं की ज़िम्मेदारी बैंकाक से प्रत्यर्पित गैंगस्टर वीरेंदर प्रताप @ काला राणा और उसके विदेश बैठे भाई सूर्य प्रताप @ नोनी राणा ने ली थी।

5. कल अर्थात 23 जून की देर रात, हरियाणा पुलिस की STF से सूचना प्राप्त हुई की रोमिल सम्भवतः दिल्ली में अपराध करने जा रहा है। इस पर, हरियाणा STF और स्पेशल सेल की एक जॉइंट टीम ने कार्यवाही करी।

6. आज, अर्थात 24 जून की सुबह, थाना किशनगढ़, दक्षिण दिल्ली में, हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर के समीप पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अपराधी रोमिल की मुठभेड़ हुई, जिसमे दिल्ली और हरियाणा पुलिस के एक-एक उप निरीक्षक तथा जवाबी कार्यवाही में, अपराधी रोमिल को गोलियां लगीं।

7. अपराधी रोमिल को उपचार हेतु निकट के हस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

8. अपराधी रोमिल के ऊपर, हरियाणा राज्य से, 3,10,000/- रुपये का इनाम घोषित था।

9. पुलिस कार्यवाही में मृत्यु होने पर करी जाने वाली अग्रिम कार्यवाही करी जा रही है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top