भारतीय परम्परा के ज्ञान के साथ रोजगार समृद्ध पाठ्यक्रम है हिंदू अध्ययन- प्रो. टंकेशवर कुमार

महेन्द्रगढ़,24जून(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हकेवि में हिंदू अध्ययन की पढ़ाई के लिए आवेदन 30 जून तक 
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एम.ए. ‘हिंदू अध्ययन‘ पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरु हो रही है। विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के अंतर्गत उपलब्ध इस पाठ्यक्रम के लिए सीयूईटी (पीजी) 2025 में हिंदू अध्ययन (परीक्षा पत्र कोड- एसीक्यूपी08) के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा देने वाले योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 निर्धारित है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने इस पाठ्यक्रम की शुरुआत को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य नवाचारपूर्ण शैक्षणिक अध्ययन, अनुसंधान और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से हिंदू अध्ययन को जानना है। 
प्रो. टंकेशवर कुमार ने बताया कि हिंदू अध्ययन एक बहुविषयक क्षेत्र है जो विश्व के प्राचीनतम और प्रभावशाली हिंदू धर्म के आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, दार्शनिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक पहलुओं को गहराई से जानने-समझने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं को भारतीय ज्ञान परम्परा के साथ-साथ रोजगार सृजन के मोर्चे पर भी प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाएगा। 
विश्वविद्यालय में सीयूईटी 2025 के नोडल ऑफिसर डॉ. तेजपाल ढेवा ने बताया कि विश्वविद्यालय में एम.ए. हिंदू अध्ययन पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत के साथ स्नातक व इसके समकक्ष पाठ्यक्रम अनिवार्य है। इसी क्रम में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत दाखिले में आरक्षण भी उपलब्ध है। विश्वविद्यालय में एम.ए. हिंदू अध्ययन की 20 सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध हैं।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top