महेंद्रगढ़,25जून (शैलेन्द्र सिंह)।
रामलीला परिषद् के संरक्षक,वरिष्ठ कलाकार व प्रसिद्ध समाजसेवी घीसा राम सैनी जी के पुत्र मनोज सैनी का 46 वर्ष की उम्र में अकस्मात निधन हो गया।
उनके प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए दिनांक 29 जून, रविवार को प्रातः 11 बजे रामलीला परिषद् प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई है।
रामलीला परिषद के संरक्षक श्री चेतन प्रकाश गौड़ व संरक्षक तथा पूर्व प्रधान अनिल कौशिक ने कहा कि रामलीला परिषद् से जुड़े व शहर के अन्य गणमान्य लोगों से प्रार्थना है कि शोक सभा में आकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करे।
न्यूज़ हरियाणा परिवार श्री मनोज सैनी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
#newsharyana