नई दिल्ली,25जून(मिहिर यादव)।
अमेरिका ने भारत की यात्रा पर आने वाले अपने नागरिकों के लिए लेवल-2 की यात्रा चेतावनी जारी की है – जिसे travel advisory कहा जाता है।
इस एडवाइजरी में कहा गया है:
* महिलाएं अकेले भारत की यात्रा पर कतई न जाएं।
* अमेरिका के सरकारी कर्मचारी बिना अनुमति के भारत नहीं जा सकते हैं।
* ‘बलात्कार अभी भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है। यहां sexual assault समेत हिंसक अपराध टूरिस्ट स्पॉट और दूसरे स्थानों पर होते हैं।’
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि11 साल में हम ऐसे मुकाम पर खड़े हैं- जहां अमेरिका एक तरफ भारत के लिए travel advisory जारी कर रहा है और पाकिस्तान के नफरती जनरल को दावत दे रहा है।
सवाल है- ‘Howdy Modi’, ‘नमस्ते ट्रम्प’, ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ करके आखिर भारत को क्या मिला?
उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी ओडिशा में हांक रहे थे कि ट्रंप ने उन्हें बुलाया है, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
मोदी जी, अच्छा है आप नहीं गए। अगर आप अमेरिका जाते तो ट्रंप आपको पाकिस्तान के नफरती जनरल मुनीर के साथ बैठाकर खाना खिलाता- और आप कुछ कह नहीं पाते।
एक तरफ आपका मित्र ट्रंप आपको दावत पर बुला रहा है और दूसरी तरफ भारत के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर रहा है। ये नरेंद्र मोदी की विदेश नीति का फलसफा है।
हमारे विदेश मंत्री ‘लेजर आंखें’ लगाकर रील बनाने में व्यस्त हैं, नरेंद्र मोदी सही कैमरा एंगल ढूंढने में बिजी हैं।
* ट्रंप 17 बार सीजफायर का श्रेय ले चुके हैं।
* आसिम मुनीर और नरेंद्र मोदी का नाम एक साथ लिया जा रहा है।
* भारत के ऊपर टैरिफ लगाया जा रहा है।
* हमारे लोगों को हथकड़ियां-बेड़ियां लगाकर खदेड़ दिया गया।
लेकिन BJP और नरेंद्र मोदी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
सबसे बड़ी विडंबना ये है कि-
भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, हम गांधी का देश हैं, फिर भी हमारे लिए अमेरिका ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, लेकिन पाकिस्तान के लिए ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई।
इतना सब हो रहा है और मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
#newsharyana
