खबरें जो आपने नहीं पढ़ी

नई दिल्ली,26 जून(ब्यूरो)।
सीजफायर के एक दिन बाद ईरान का कड़ा एक्शनः 3 इजराइली जासूसों को दी फांसी, 700 अन्य गिरफ्तार।

ईरान ने ट्रंप के दावो को बताया सही,बोला-अमेरिकी बमवर्षकों परमाणु प्रतिष्ठानों को पहुंचाया गंभीर नुकसान।

हिमाचल के कांगड़ा और कुल्लू में बादल फटने और बाढ़ से भारी तबाही, 2 की मौत, 23 लोग बहे।

अब पुतिन पर बरसे ट्रंप, बोले-खत्म करो जंग, वरना दुश्मन को सौंप देंगे सुरक्षा कवच।

हमास के हमले में सात इजरायली सैनिकों की मौत, अब घातक पलटवार करेगी IDF।

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था नौसेना मुख्यालय का कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; ऑपरेशन सिंदूर की दी थी जानकारी।

ईरान से 296 भारतीय, चार नेपाली नागरिक निकाले गए; भारत आने वाले लोगों की कुल संख्या हुई 3,154।

PM Modi: ‘ऑपरेशन सिंदूर रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का प्रमाण’; पीएम का मेक इन इंडिया पर जोर।

AAP ने उपचुनाव की जीत का जश्न दिल्ली में मनाया:केजरीवाल की अगुवाई में हुआ प्रोग्राम, सीएम मान समेत सारे नेता हुए शामिल।

​CJI गवई बोले-संसद नहीं, संविधान सबसे ऊपर:लोकतंत्र के तीनों हिस्से इसके अधीन; संसद के पास संशोधन की शक्ति, लेकिन मूल ढांचा नहीं बदल सकती।

CBSE 10वीं की परीक्षा 2026 से 2 बार होगी:पहली परीक्षा कम्‍पल्‍सरी, दूसरी ऑप्शनल; अप्रैल-जून में नतीजे, सप्लीमेंट्री खत्म।

​​कर्जखोर पाकिस्तान ने एडीबी के सामने फिर फैलाया कटोरा, महिला सशक्तिकरण के नाम लेगा कर्ज।

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया विंग कमांडर Abhinandan को पकड़ने वाला पाकिस्तानी मेजर Moiz Abbas Shah।

​​भारत अगले 3 वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर : पीयूष गोयल

​​​​​”पंख तुम्हारे हैं और आकाश किसी का नहीं”; थरूर ने साधा खड़गे पर निशाना?

​अंतरिक्ष यात्री शुक्ला 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं: प्रधानमंत्री मोदी।

​नाटो सदस्यों ने 2035 तक रक्षा और सुरक्षा खर्च को 5% तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

​डिप्टी सीएम दिया कुमारी बोलीं- जल्द शुरू होगा खाटूश्यामजी कॉरिडोर का काम।

​रिंकू सिंह को योगी सरकार का तोहफा, मिल रही है बेसिक शिक्षा विभाग में अफसर की ज़िम्मेदारी।

華गुवाहाटी: अंबुबाची मेला 2025 की ‘निवृत्ति’ पर कामाख्या मंदिर में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

華हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “… हमारे पास जितने अधिक पर्यटक होंगे, उतना ही यह स्थानीय अर्थव्यवस्था का समर्थन करेगा… ।पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता रही है…। प्री-मानसून जल्दी आ गया है। हमने पर्याप्त तैयारियां की हैं। मैं पर्यटकों से मानसून के दौरान हमारे पर्यटन स्थलों पर आने का आग्रह करता हूं…।”
#newsharyana
      

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top