हकेवि को नवाचार व तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए मिला प्रथम पुरस्कार

महेंद्रगढ़,26जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजधानी दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी में हकेवि का उल्लेखनीय प्रदर्शन
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की टीम ने राजधानी दिल्ली में ‘भारत सरकार की उपलब्धियां एवं योजनाएं‘ विषय पर केंद्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने विजेता टीम का विश्वविद्यालय पहुँचने पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में देश की जरुरतों के अनुरुप तकनीक विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हकेवि विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ विज्ञान, तकनीक तथा नवाचार में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में देशभर के विभिन्न सरकारी संस्थानों के शोध कार्यों, नवप्रवर्तन गतिविधियों, तकनीकी कार्यों तथा विभिन्न क्षेत्रों में पाए जाने वाली औषधियों से निर्मित उत्पादों उत्पादों की जानकारी प्रदर्शित की। हकेवि के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, सांसद राजकुमार सांगवान, उत्तर प्रदेश के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री के.पी. मलिक ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनको नवाचार व तकनीकी शिक्षा के लिए उल्लेखनीय प्रयास कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर में तैयार की गई स्वचालित इलेक्ट्रिक कार्ट में बैठकर प्रदर्शनी का भ्रमण भी किया।
विश्वविद्यालय द्वारा इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन तथा तकनीकी शिक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से वोकेशनल स्टडीज विभाग के शिक्षक डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में इंजीनियर नितिन कुमार, शोधार्थी आशु कुमार, अंकित, सचिन व मुकेश कुमार ने प्रदर्शनी में प्रतिभागिता की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top