अंबेडकर स्मारक समिति ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी स्व. मिठू राम चोपड़ा को श्रद्धांजलि सभा में दी अंतिम विदाई

महेंद्रगढ़, 29 जून (परमजीत सिंह)।

डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति महेंद्रगढ़ द्वारा रविवार को प्रातः 10 पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं पूर्व सरपंच मिठू राम चोपड़ा (डुलाना) की एक श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें अंतिम विदाई दी। जिन्होंने अपनी सांसारिक यात्रा को पूर्ण कर पंचतत्व में विलीन हो गए। श्रद्धांजलि सभा उनके परिवार, समिति सदस्यों एवं समाज के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर समिति के सदस्यों का कहना था कि स्व. मिठू राम चोपड़ा, शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा में संलग्न थे। जिन्होंने जनहित अनेकों कार्य किए । उनकी सामाजिक सक्रियता एवं नेतृत्व को देखते हुए गांव डुलाना के ग्रामीणों ने उन्हें ग्राम सरपंच के रूप में भी गांव की सेवा के लिए चुना था।

श्री चोपड़ा को श्रद्धांजलि देते लोग

उनकी स्मृति में डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति को उनकी धर्मपत्नी मंजू चोपड़ा द्वारा एक कक्ष निर्माण हेतु 1,लाख 51,हजार  रुपए का सहयोग देने की घोषणा  करते हुए राशि की पहली किस्त 51 हजार रुपए श्रद्धांजलि सभा के दौरान अदा की गई। श्रद्धांजलि सभा में समिति व समाज के अनेक वक्ताओं ने चोपड़ा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन मूल्यों, सेवाभाव एवं समाज के प्रति समर्पण को याद किया। जो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top