संत कबीर केवल एक संत नहीं, बल्कि एक जागरूक विचारधारा है- विधायक कंवर सिंह यादव

महेंद्रगढ़, 29 जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
समस्त धानक समाज जिला महेंद्रगढ़ के सौजन्य से संत शिरोमणी कबीर साहब का 628वां प्रकटोत्सव दिवस यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह पुत्र मोहित चौधरी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कंवर सिंह यादव रहे।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष यतेंद्र राव, जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार,सुरेंद्र बंटी, ललित तंवर,वचनाई नाथ पार्षद, देवेंद्र पार्षद,रणधीर सिंह आदलपुर, पाली मंडल अध्यक्ष दीपिका रहे।

मुख्य अतिथि को पौधा भेंट करते समाज के लोग

समस्त धानक समाज ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि संत कबीर केवल एक संत नहीं, बल्कि एक जागरूक विचारधारा है। उन्होंने समाज को छुआछूत, जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर समता और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।संत शिरोमणी कबीर के जीवन से हमे प्ररेणा लेनी चाहिए।संत कबीर की वाणी आज भी सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देती है।मोहित चौधरी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को संत कबीर की शिक्षाओं से जुड़ना चाहिए,क्योंकि उनके विचार समानता, भाईचारे और आत्मबोध की वह रोशनी है जो समतामूलक समाज के निर्माण में मार्गदर्शक बन सकती है।धानक समाज ने विधायक कंवर सिंह यादव और मोहित चौधरी को एक माँग पत्र सोंपा।कार्यक्रम के अंत में समाज के आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक व स्नातकोत्तर एवं अन्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अमर सिंह,मोहन लाल,महेंद्र सिंह,मेजर जगदीश, महेंद्र खन्ना, ओमप्रकाश छापडा, राजेश मास्टर, प्रीतम, राकेश,दारा,अविनाश आदि मौजूद रहे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top