Home देश सिगाची फार्मा कंपनी,मेडक में हुआ रिएक्टर विस्फोट,8लोगों की मौत

सिगाची फार्मा कंपनी,मेडक में हुआ रिएक्टर विस्फोट,8लोगों की मौत

0
8

संगारेड्डी(तेलंगाना),30जून (ब्यूरो)।
सिगाची फार्मा कंपनी, पासमैलारम फेज 1, मेडक में रिएक्टर विस्फोट हुआ। दमकल गाड़ियाँ और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।मल्टी जोन II के महानिरीक्षक वी. सत्यनारायण ने बताया, “पासमैलारम में रासायनिक उत्पादन फैक्ट्री सिगाची फार्मा में विस्फोट हुआ। यह घटना सुबह 8:15-9:35 बजे के आसपास हुई। इस घटना में कुल 8 लोगों की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हो गए हैं। 6 शव बरामद किए गए हैं और चंदा नगर में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। हम 20 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुँच गए। NDRF, SDRF और अन्य बचाव दल, 10 दमकल गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए… अग्निशमन प्रयास अभी भी जारी हैं और बचाव अभियान जारी है। हम बाद में और जानकारी देंगे।”

#newsharyana

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here