महेंद्रगढ, 1 जुलाई (परमजीत सिंह)।
महिलाओं को दिलाई बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की दिलाई शपथ
गांव खायरा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता आंगनवाड़ी वर्कर सरोज देवी व सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से की और संचालन ग्राम सचिव सुरेंद्र सिंह ने किया । बेटी बचाओ जागरुकता कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडा बाँस के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीत शर्मा एवं स्वास्थय निरीक्षक रणबीर सिंह मुख्य अतिथि रूप रूप मे उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीत शर्मा और स्वास्थ्य निरीक्षक रणबीर सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि आज लड़कियां लड़कों से हर क्षेत्र मे आगे है फिर भी समाज मे लड़का और लड़की में भेदभाव किया जाता है, जो बहुत गलत बात है हमे बेटी के जन्म के होने पर खुशी मनानी चाहिए, बेटियों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए और उनकी और उनको अच्छी शिक्षा दिलवानी चाहिए ताकि वो पढ़ लिखकर कामयाब हो सके, क्योंकि बेटीया एक नहीं दो घरों का नाम रोशन करती है,रितु एएनएम ने इस कार्यक्रम में में उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं का जल्दी से जल्दी उप स्वास्थ्य केंद्र में उनका रजिस्ट्रेशन करवाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए । इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर जीत शर्मा ने कहा कि अगर आपको लिंग जांच संबंधी कोई सूचना मिले तो इसकी हमे तुरंत सूचना दे, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसको उचित इनाम भी दिया जाएगा! कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य निरीक्षक रणबीर सिंह ने उपस्थित सभी महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई । इस अवसर पर ग्राम सचिव सुरेंद्रसिंह, विनोद आशा वर्कर, सरोज व सुनीता आंगनवाड़ी वर्कर, ग्यारसी व सरोज बाई हैलपर सुमन, पूनम, राजपति,कांता, सुषमा आदि अनेक महिलाएं उपस्थित रही।
#newsharyana
