महेंद्रगढ,1 जुलाई (परमजीत सिंह)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचोली में बड़ ,पीपल, नीम, पापड़ी,शीशम आदि के 5 पेड़ लगाये। पौधा रोपण करते हुए प्राचार्य धर्मवीर सिंह एवं ममाज टीम सदस्य स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि पेड़ मानव के मित्र होते हैं, पेड पौधों के बिना मानव का जीवन असंभव है फिर भी मानव अपने निजी स्वार्थ में पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई कर रहा है जिसकी वजह से पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है और पर्यावरण दूषित हो रहा । गरमी का अधिक होना और बरसात का कम होना भी पेड़ पौधों की कमी का ही कारण है । पेड़ो से हमे ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवित रहने के लिए जरूरी है । पेड़ पौधे हमे फल फूल, लकड़ी एवं ओषधि मिलती है इसलिए हमे पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगाने चाहिए।

इस अवसर पर सरपंच अलका यादव,पूनम यादव पीजीटी हिंदी,अनीता पीजीटी,बबीता पीजीटी, ममता पीजीटी, सुजाता पीजीटी , राकेश कुमार टीजीटी, मनोज कुमार टीजीटी, कर्मवीर टीजीटी ,जितेंद्र कुमार जेबीटी,ज्योति डीपी, अमरजीत, पुष्पा यादव कंप्यूटर टीचर दीपक एल ए,नरेश कुमार सुख सहायक,बाला आदि उपस्थित रहे और पौधा रोपण में सहयोग किया!
#newsharyana
