कैथल,1जुलाई (शैलेन्द्र सिंह)।
“बचपन की किलकारियों में जब बड़ों का आशीर्वाद गूंजे,
तो हर लम्हा त्यौहार बन जाता है।”
नदीम खान पेटवाड़ ने फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि लोकेश दुहन के जुड़वा बेटों के जन्म के उपलक्ष में आयोजित दशोटन कार्यक्रम में आशीर्वाद देने के लिए कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला व सफीदों के विधायक राजकुमार गौतम हमारे गांव पेटवाड़ पधारे।

दोनों आदरणीय महानुभावों ने लोकेश दुहन के जुड़वा सुपुत्रों के दशोटन कार्यकम में शामिल होकर परिवारजनों को शुभकामनाएं व नन्हे राजकुमारों को आशीर्वाद दिया।

लोकेश दुहन ने खुशियों में शिरकत करने पर श्री आदित्य सुरजेवाला जी व श्री राजकुमार गौतम जी का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा कि आपके इस आत्मीय भाव के लिए हृदय से धन्यवाद व आभार। इस अवसर पर इलाके के अनेकों गणमान्य व ग्रामीण उपस्थित थे।
#newsharyana
