महेंद्रगढ़, 2 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के शैक्षणिक विभागों एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में तीसरे सेमेस्टर व इसके आगे के सेमेस्टर के लिए निर्धारित प्रवेश शुल्क दिनांक 21 जुलाई 2025 तक जमा करवा सकते हैं। इसके पश्चात 22 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक ₹1000 विलंब शुल्क तथा 30 जुलाई से 07 अगस्त 2025 तक ₹2000 विलंब शुल्क के साथ दाखिला ले सकते हैं। 08 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक ₹3000 विलंब शुल्क के साथ दाखिला ले सकते हैं इसके लिए कुलपति की अनुमति अनिवार्य होगी। कक्षाएं 22 जुलाई 2025 से आरंभ होंगी। सभी विद्यार्थियों को तीसरे सेमेस्टर व इसके आगे के सेमेस्टर की फीस निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जमा करवानी होगी। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज जिनमें ऐसे प्रोग्राम संचालित किया जा रहे हैं जहां तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाले दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाना है, उनकी फीस ऑनलाइन माध्यम से सरकार के निर्देशों के अनुसार जमा करवाई जाएगी। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गई है।
#newsharyana
